विस्फोट व हत्या की वारदात में शामिल 4 नक्सली गिरफ्तार
बीजापुर। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत डीआरजी और गंगालूर थाना की टीम पीडिय़ा, मुतवेंडी, अंडरी, की ओर निकली थी। अभियान के दौरान अंडरी से 3 नक्सलियों भीमा कारम ऊर्फ डुम्मा पिता कन्ना कारम उम्र 37 वर्ष जाति मुरिया निवासी गायतापारा अंडरी थाना गंगालूर, अंडरी आरपीसी भूमकाल मिलिशिया सदस्य जोगा कलमू ऊर्फ बेटिया पिता सोना उम्र 27 वर्ष जाति मुरिया निवासी अंडरी थाना गंगालूर, एवं अंडरी आरपीसी भूमकाल मिलिशिया सदस्य सुक्कू कारम ऊर्फ सन्नू पिता बोटी उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी अंडरी थाना गंगालूर को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी नक्सली 30 दिसंबर को कांवडगांव पीडिया के जंगल में पुलिस पार्टी पर विस्फोट करने की वारदात में शामिल थे। वहीं ईलमिडी थाना की टीम ने भण्डारपाल पूजारीपारा से पुलिस मुखबीर के शक में ग्रामीण की हत्या करने की वारदात में शामिल मिलिशिया सदस्य गणपत पोडिय़म पिता राजैया उर्फ राजूल पोडियामी उम्र 32 निवासी भण्डारपाल पुजारी पारा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों के विरुद्ध गंगालुर व ईलमिडी में विधिवत कार्रवाई के बाद आज बुधवार को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।