नक्सली पाम्पलेट, पर्चा व धारदार हथियार के साथ 4 नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर। भैरमगढ़ थाना क्षेत्र अंर्तगत चिहका के जंगल से सुरक्षाबल के जवानों ने जनताना सरकार अध्यक्ष सहित चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया हैं। इनके कब्जे से नक्सली पाम्पलेट पर्चा व धारदार हथियार बरामद किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के दौरान भैरमगढ़ से डीआरजी व जिला बल की संयुक्त पार्टी बंडलापाल, इचामीपारा, भटवाड़ा व चिहका की ओर निकली हुई थी। अभियान के दौरान पुलिस पार्टी द्वारा चिहका के जंगल रास्ते से 4 संदिग्ध को पकड़ा गया। इनमें जनताना सरकार अध्यक्ष संतु हेमला पिता आयतु हेमला उम्र 32 निवासी फुलादी, भूमकाल जन मिलिशिया सदस्य मीतु हेमला पिता बुधराम हेमला उम्र 29 निवासी फुलादी, भूमकाल जन मिलिशिया सदस्य सन्नू तेलम पिता आयतु तेलम उम्र 30 निवासी फुलादी व संघम सदस्य कमलू हेमला उर्फ कुम्मा पिता लक्खु हेमला उम्र 40 निवासी फुलादी थाना मिरतुर शामिल हैं।