समेली पंचायत के पूर्व सरपंच पर जान लेवा हमला करने वाले 4 आरोपित गिरफ्तार

दंतेवाड़ा। थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम माड़ेदा में समेली पंचायत के पूर्व सरपंच भीमा मंडावी पिता स्व. दामा मंडावी उम्र 35 वर्ष पर जान लेवा हमला करने वाले 4 आरोपियों ग्राम पोटाली सरपंच पति लखमा मंडावी, राहुल पोडियामी, मंगल सोड़ी एवं सुक्का मंडावी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार उक्त चारो आरोपियों ने पूछताछ में अपराध करना स्वीकार करते हुए बताया कि पीडि़त भीमा मंडावी को पोटाली गांव के जोगाराम पोडियामी की हत्या का क़सूरवार मानते हुए बदला लेने की नीयत से हमला करना स्वीकार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना दौरान पीडि़त भीमा मंडावी अपने भाई गुज्जा मंडावी के साथ ग्राम माड़ेदा स्थित हॉलर मिल में काम कर रहे थे। इसी दौरान पोटाली गांव से राहुल पोडियामी, लखमा मंडावी, सुक्का मंडावी और मंगल सोड़ी ने हमारे गांव के सियान जोगा पोडियम को तुम्हीं मरवाये हो, बोलकर हमला कर दिया और भीमा मंडावी को हाथ, गर्दन, जांघ, सीने में धारदार हथियार से जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। मौक़े पर मौजूद गुज्जा मंडावी द्वारा बीच बचाव करने पर आरोपियों द्वारा गुज्जा के साथ भी मारपीट की गई इस दौरान मौक़ा पाकर भीमा घायल अवस्था में ही मौक़े से घर की ओर भागने में सफल रहा। मौक़े से आरोपीगण बीच बचाव कर रहे गुज्जा को जबरन बाइक में बिठाकर पोटाली की ओर ले जाने लगे। जैसे ही बाइक थाना अरनपुर के पास पहुची तो गुज्जा जान बचाने के लिए बाइक से कूद गया और थाने के गेट की ओर भागा, आरोपी पोटाली की ओर भाग निकले। थाने में सूचना मिलते ही तत्काल अरनपुर थाना प्रभारी थाना बल के साथ मौक़े के लिए रवाना हुए और मौक़े से लखमा मंडावी, सुक्का मंडावी, मंगल सोड़ी को हिरासत में लिया जबकि राहुल पोडियामी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार 4 आरोपियों नामज़द आरोपियों 1. सुकदेव पोडियामी पिता स्व जोगाराम पोडियामी उम्र 20 वर्ष निवासी पोटाली धुरवापारा थाना अरनपुर 2. लखमा मंडावी पिता स्व केशा मंडावी उम्र 45 वर्ष निवासी पोटाली धुरवापारा थाना अरनपुर 3. सुक्का मंडावी पिता स्व पांडुराम मंडावी उम्र 35 वर्ष निवासी पोटाली धुरवापारा थाना अरनपुर 4. मंगल सोड़ी पिता स्व आयता सोड़ी उम्र 35 वर्ष निवासी पोटाली धुरवापारा थाना अरनपुर के विरुद्ध थाना अरनपुर में अपराध क्रमांक 12/2024 भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 61(2),191(2),141(1),109(1) के तहत प्रकरण दर्ज कर कायर्वाही उपरांत आज शनिवार को आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर रिमांड में लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *