नारायणपुर । जिले के कांकेर सीमा पर अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ की संयुक्त टीम रवान की गई थी। सर्चिंग के दौरान आज गुरूवार सुबह 8 बजे हुई मुठभेड़ में जवानाें ने तीन नक्सलियों काे ढेर कर दिया है। अभी तक 3 वर्दीधारी हथियार बंद महिला नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं l साथ ही मौक़े से भारी मात्रा में हथियार एवं नक्सल सामग्री भी बरामद किये गये हैं , इलाके की सर्चिंग जारी है।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि 3 वर्दीधारी और हथियार बंद महिला नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। मुठभेड़ में शामिल सभी जवान सुरक्षित हैं, जवानाें की वापसी के बाद विस्तृत जानकारी मिलेगी।
अबूझमाड़ मुठभेड़ में 3 वर्दीधारी हथियार बंद महिला नक्सली ढेर
Leave a comment
Leave a comment