ठगी की 81500 रूपये नगद एक कार व अन्य ठगी की समाग्री के साथ 3 ठग गिरफ्तार

कोंड़ागांव। जिले के थाना फरसगांव में प्रार्थी लखमूराम नेताम पिता स्व. लच्छन राम नेताम निवासी गट्टीपलना डिहीपारा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी शासकीय काम से अपने कार से कोंड़ागांव जाते समय भैरव मंदिर फरसगांव के पास पहुंचा था, इसी दौरान एक कार क्रमांक सी.जी. 4 क्यू.बी. 9221 का चालक प्रार्थी के कार को हाथ दिखाकर रोकने के प्रयास किया नहीं रोकने पर प्रार्थी के कार के सामने आरोपियों के द्वारा अपने कार को लाकर खड़ा कर दिया और अपने कार में प्रार्थी को बैठाकर बहकावे में लेकर आरोपियों के द्वारा मुझे ज्योतिषि का ज्ञान है। तुम्हारे घर में तुम्हारे पत्नि, बेटी को बहुत परेशान है। उनके उपर मृत आत्मा का वास हो चुका है, कभी भी हत्या या आत्महत्या जैसे घटना हो सकता है। इसका समाधान निकालना है, कहकर प्रार्थी को अपने बैग से दो काला ताबिज देकर मंत्र पढ़ कर ताबिज दिया और सारे कष्ट दूर हो जायेगा, कहकर कुल 81500 रूपये डर दिखा कर जबरन बेईमानी पूर्वक ठगी किया प्रार्थी को दुसरे दिन पुन: फोन पर 80 हजार नगद और 5 किलो मिठाई, घर से चावल सिन्दर, सोने के गहना लेकर आने की मांग किये थे।
प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 33/2025 धारा 308 (2),318 (4) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर पुलिस की टीम गठित कर 3 आरोपियों 1. ईब्राहिम अली पिता असलम अली निवासी चाटीडिह ईरानी मोहल्ला थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर 2. तालिब हुसैन पिता युसूफ अली निवासी उरगा थाना उरगा जिला कोरबा 3. नजर हुसैन पिता युसूफ अली निवासी राजीव गांधी नगर मि_ूमोडा रायगढ़ थाना जुटमिल जिला रायगढ़ को गिरफ्तार किया गया। आरोपी तालिब हुसेन के कब्जे 21 हजार रूपये, 1 नग वीओ मोबाईल, एक मारूती कार, नीले सफेद लाल रंग का नकली पत्थर 105 नग ताबीज बील्ला 20 नग, नुकीला कील 20 नग, आरोपी नजर हुसेन की कब्जे से नगद 20 हजार रूपये, एक नग विवो मोबाईल, पेन कार्ड तथा आरोपी इब्राहिन अली के कब्जे से 20 हजार रूपये, एक नग सेमसंग मोबाईल एवं अन्य ठगी करने की समाग्री बरामद कर आरोपियों के विरूद्ध साक्ष्य सबूत पाये जाने से आज गुरूवार को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक संजय सिन्दे, सउनि. सुरेन्द्र बघेल, सउनि पिताम्बर कठार, प्रधान आरक्षक मुपेन्द्र साहु, आरक्षक धनीराम सलाम, रतिराम मण्डावी, फरसुराम मरकाम का योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *