बुरजी-पुसनार के जंगल से विस्फोटक के साथ 3 नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर। जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुरक्षाबलों ने गंगालूर थाना क्षेत्र अंर्तगत बुरजी-पुसनार के जंगल से 3 नक्सलियों जगती पूनेम ऊर्फ जकती ऊर्फ भीमा, सुकारू पुनेम ऊर्फ सुखराम एवं गुट्टा पुनेम को विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से टिफिन बम, जिलेटिन स्टीक, नक्सली पर्चे, इलेक्ट्रिक फ्यूज वायर बरामद किए गए। गिरफ्तार नक्सली आईईडी लगाने, मार्ग अवरुद्ध करने व पम्पलेट-बैनर लगाने की वारदातों में शामिल थे। यह कार्रवाई डीआरजी बीजापुर, बस्तर फाइटर और थाना गंगालूर की संयुक्त टीम ने की है। गंगालुर थाना में गिरफतार तीनों नक्सलियों के विरुद्ध कायर्वाही उपरांत आज न्यायिक रिमांड पर न्यायलय के समक्ष पेश किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *