बीजापुर। नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना गंगालूर से डीआरजी और थाना गंगालूर की संयुक्त टीम नैनपाल, एड़समेटा, मल्लूर की ओर नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। अभियान से वापस आने के दौरान नैनपाल-पुलसुमपारा गंगालूर के मध्य पुलिस पार्टी को देखकर छिपते हुए तीन संदिग्ध व्यक्ति देखे गए, जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया । पकड़े गये व्यक्यिों से पूछताछ करने पर अपना नाम बुधराम कोरसा पिता सुक्कू कोरसा निवासी गायतापारा मुनगा थाना गंगालूर, छोटू लेकाम पिता मंगू लेकाम निवासी गायता पारा मुनगा थाना गंगालूर एवं लखन कुंजाम पिता स्व. हुंगा कुंजाम निवासी गायतापारा मुनगा थाना गंगालूर बताया, पकड़े गए तीनों संदिग्धों के कब्जे से विस्फोटक सामग्री टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज एवं प्रतिबंधित नक्सली संगठन के प्रचार-प्रसार की सामग्री बरामद किया गया। इनके विरूद्ध थाना गंगालूर में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की सुसंगत धाराओं में विधिक कार्रवाई उपरांत आज न्यायिक रिमाण्ड पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय दंतेवाड़ा के समक्ष पेश किया गया।