सरगुजा। जशपुर में बिजली गिरने से पति-पत्नी सहित 3 की मौत हो गई है। छत्तीसगढ़ के सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर और कोरबा के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में गरज-चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं रायपुर, दुर्ग के कई इलाकों में रविवार सुबह अच्छी बारिश हुई। मौसम का लुकाछिपी यहां अभी जारी है।