कोंड़ागांव से 275 मतदान दल हुए रवाना, कल होगा मतदान

कोंड़ागांव। जिला प्रशासन ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 अंतर्गत प्रथम चरण के मतदान के लिए जिले के 275 मतदान दल को आज रविवार को जनपद पंचायत कोंडागांव से रवाना किया गया। जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई, उप जिला निर्वाचन अधिकारी चित्रकांत चार्ली ठाकुर सहित अन्य अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर मतदान दलों के वाहनों को रवाना किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश दांडे, कौशलेंद्र पटेल, एसडीएम अजय उरांव, रिटर्निंग ऑफिसर मनोज रावटे मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के प्रथम चरण में कोंडागांव विकासखंड में 17 फरवरी को सुबह 6:45 से दोपहर 02 बजे तक मतदान संपन्न होगा। इसके अंतर्गत सरपंच, पंच, जिला पंचायत सदस्य और जनपद सदस्य पद का निर्वाचन होगा। उललेखनिय है कि कोंडागांव जनपद अंतर्गत 1 जनपद सदस्य, 8 सरपंच और 865 पंच निर्विरोध चुने गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *