भिलाई इस्पात संयंत्र और अक्षय पात्र फाउंडेशन के मध्य मध्याह्न भोजन आपूर्ति हेतु समझौता, दुर्ग जिले के 25,000 बच्चों को मिलेगा लाभ

भिलाई। कुपोषण उन्मूलन व बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाने कि दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाते हुए सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) विभाग एवं अक्षय पात्र फाउंडेशन (टीएपीएफ) के बीच मध्यान्ह भोजन आपूर्ति के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस नवीनीकृत समझौते के अंतर्गत दुर्ग जिले के सरकारी प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों में अध्ययनरत लगभग 25,000 बच्चों को प्रतिदिन पोषक मध्याह्न भोजन प्रदान किया जाएगा। भिलाई इस्पात संयंत्र और टीएपीएफ के मध्य यह समझौता 31 मार्च 2028 तक प्रभावी रहेगा। इस अवधि के दौरान भिलाई इस्पात संयंत्र का निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग वार्षिक लगभग रू. 2 करोड़ का सहयोग प्रदान करेगा।
उल्लेखनीय है कि पूर्व वर्षों में भी भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा आधुनिक रसोईघर निर्माण तथा भोजन आपूर्ति हेतु विशेष रूप से वाहन क्रय करने में सहायता अक्षय पात्र फाउंडेशन को प्रदान की गई है। इस अवसर प कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन), श्री पवन कुमार ने भिलाई इस्पात संयंत्र की ओर से तथा क्षेत्रीय अध्यक्ष(टीएपीएफ) श्री व्योमपाद दासा ने अक्षय पात्र फाउंडेशन की ओर से इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री. शिवराजन, उप-महाप्रबंधक (ईडी एचआर सचिवालय) श्री. राजीव कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) श्री. एस.के कामड़े भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *