नक्सल सामग्री के साथ 2 नक्सली मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार
बीजापुर। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना मोदकपाल की टीम द्वारा मुख्य मार्ग पर एमसीपी लगाकर आने जाने वाली वाहनों की सघन जांच के दौरान भोपालपटनम् से आ रही प्लेटिना दुपहिया वाहन की जांच में वाहन चालक से पूछ-ताछ पर गुमराह करने की कोशिश की गई । संदेह होने पर जवानाें के द्वारा दोनो युवकाें के पास रखे पिट्ठू बैग की जांच करने पर उनके कब्जे से नक्सली साहित्य, कॉडेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, नक्सली पाम्पलेट एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया। पकड़े गये संदग्धिों से बारिकी से पूछ-ताछ करने पर अपना नाम संजेश कुंजाम पिता गुट्टा कुंजाम उम्र 24 वर्ष निवासी पेद्दागेलूर हाल टेकुलगुड़ा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर 2. गणेश अवलम पिता बिच्चेम अवलम उम्र 23 वर्ष निवासी टेकुलगुड़ा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर का होना बताये । गिरफ्तार दाेनाे नक्सली मिलिशिया सदस्य के विरूद्ध थाना मोदकपाल में छग. जनसुरक्षा अधिनियम 2005 की सुसंगत धाराओं में वैधानिक कार्यवाही के उपरांत आज न्यायिक रिमाण्ड पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है ।