सुकमा। जिले के थाना चिंतलनार क्षेत्र के पीडीएस दुकानों से खाद्यान्न सामाग्री अनुमानित बाजार मूल्य पच्चीस लाख चौवालीस हजार एक सौ पंचानबे रूपये की हेरा-फेरी एवं कालाबाजारी करने वाले 2 सेल्समेन विजय कुमार हेमला एवं भीमसेन वेट्टी को थाना चिंतलनार पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शासकीय उचित मूल्य की दुकान एलमपल्ली एवं केरलापेंदा का संचालन ग्राम चिंतलनार बाजारपारा से हो रहा था। उपरोक्त खाद्यान्न सामाग्री पंहुच विहीन ग्रामों के हितग्राहियों के लिए भण्डारण किये गये, खाद्यान्न को राशन कार्डधारियों को वितरण नही कर कालाबाजारी करने के उद्देश्य से अलग-अलग स्थान पर छुपा कर रखा गया था।
थाना चिंतलनार में अपराध क्रमांक 13/24 धारा 3,7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 316 भा. न्या. संहिता के प्रकरण में आरोपी सेल्समेन विजय कुमार हेमला पिता भीमा ग्राम बंजेपल्ली ग्राम पंचायत एलमपल्ली तथा थाना चिंतलनार के ही अपराध क्रमांक14/24 धारा 3,7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 316 भा. न्या. संहिता के आरोपी सेल्समैन भीमसेन वेट्टी पिता रामलाल वेट्टी ग्राम केरलापेन्दा विवेचना के दौरान फरार हो गए थे, जिन्हें पता तलाश के दौरान ग्राम झापरा थाना सुकमा से गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें आज गुरूवार को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय सुकमा पेश किया गया। इस प्रकरण के शेष आरोपीगण ग्राम पंचायत एलमपल्ली सरपंच श्रीमती हिमानी मड़कम, सचिव गोपी कृष्ण सिंह राजपूत एवं ग्राम पंचायत केरलापेंदा सरपंच श्रीमती तेलाम पायके, सचिव हिमाचल पुरी फरार हैं, जिनका पता-तलाश किया जा रहा है।
इस कार्यवाही में जिले के वरिष्ठ अधिकारी के दिशा-निर्देशन में उप निरीक्षक विमल वट्टी थाना प्रभारी चिंतलनार, सउनि. मतबल साय पैकरा, प्रधान आरक्षक सोड़ी हिड़मा, आरक्षक निरज पाण्डेेय एवं आरक्षक मोहन मंडावी का योगदान रहा।
25 लाख 44 हजार के पीडीएस खाद्यान्न सामाग्री के हेरा-फेरी करने वाले 2 आरोपित सेल्समेन गिरफ्तार
Leave a comment
Leave a comment