2 नग सोलर पंप के साथ चोरी के 2 आरोपित गिरफ्तार
कोंड़ागांव। फरसगांव पुलिस ने अलग-अलग चोरी के 2 आरोपी अनित नेताम पिता चमराराम नेताम जाति लोहार उम्र 35 वर्ष निवासी हरवाकोडो एवं अन्तुराम मण्डावी पिता चमराराम उम्र 31 वर्ष जाति गोड़ निवासी हरवाकोडो को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से चोरी के 2 नग मोटर सोलर पंप जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य 30 हजार रूपये आंकी गई है, को बरामद किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का 5 नवंबर को प्रार्थी अयतुराम कचलाम निवासी नयानार बीचपारा के घर में रखे सोलर पंप एवं प्रार्थी हिरासिंह मण्डावी निवासी हरवाकोडो थाना फरसगांव के घर में रखे एक नग टुल्लू पंप को 4 नवंबर की रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले जाने के रिपोर्ट पर थाना फरसगावं अपराध कमांक 154/2024, धारा 331(4)), 305(1) बीएनएस. तथा अपराध कमांक 155/2024 धारा 331(4)), 305 (1) बीएनएस. दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान थाना फरसगांव पुलिस द्वारा मुखबीर लगाते हुये आवश्यक कार्यवाही कर चोरी करने वाले आरोपी अनित नेताम पिता चमराराम नेताम जाति लोहार उम्र 35 वर्ष निवासी हरवाकोडो के द्वारा अपने घर में छुपा कर रखे 1 नग सोलर पंप तथा अन्य दुसरे अपराध के आरोपी अन्तुराम मण्डावी पिता चमराराम उम्र 31 वर्ष जाति गोड़ निवासी हरवाकोडो द्वारा अपने घर में छुपा करे रखे दुल्लू पंप को आरोपियों के कब्जे से बरामद तथा जप्त कर करते हुये गिरफ्तार कर आज 6 नवंबर को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।