बिलासपुर। नेहरु चौक एटीएम में डकैती करने की योजना बनाने से पहले मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एसीसीयू बिलासपुर (सायबर सेल) व थाना सिविल लाईन की टीम ने 11 आदतन व शातिर आरोपियों को पिस्टल, देशी कट्टा व अन्य हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से पुलिस ने 1 नग पिस्टल, 2 नग मैगजीन, 10 नग जिंदा कारतूस, 6 नग देशी कट्टा, 1 नग तलवार, 1 नग चाकू, 2 नग फरसा, 1 मारूति वेगनआर कार एवं 7 नग मोबाईल जप्त किए।
गिरफ्तार आरोपियों में स्वराज कुर्रे उर्फ कांदा पिता छन्नू कुरें उम्र 19 वर्ष निवासी मिनी बस्ती जरहाभाठा, राज उर्फ बड़े सिदार पिता वासुदेव उम्र 39 वर्ष सिदार निवासी मिनी बस्ती जरहाभाठा, मनोज कोशले उर्फ महाराज कोशले पिता भुखउ कौशले उम्र 42 वर्ष जरहाभाठा, दिलीप बंजारे पिता कृष्णा बंजारे उम्र 36 वर्ष निवासी निनी बरती जरहाभाठा, विकास उर्फ विक्की बंजारे पिता कृष्णा बंजारे उम्र 24 वर्ष निवासी मिनी बस्ती, जरहाभाठा, सुभाष कुर्रे उर्फ उडिया पिता छन्नू कुर्रे उम्र 22 वर्ष निवासी मिनी बस्ती जरहाभाठा, रितेश उर्फ चिन्टू अग्रवाल पिता घनश्याम उम्र 28 वर्ष निवासी कम्पनी गार्डन के सामने मजिस्द गली, अश्वनी रात्रे उर्फ राजा पिता सतीश रात्रे उम्र 25 वर्ष निवासी शिवनाथ मार्ग जरहाभाठा, विजय कुमार तौमर पिता बुधसिंह तौमर उम्र 62 वर्ष निवासी नगोड सतना मध्यप्रदेश, मोनू उर्फ पृथ्वी राज ठाकुर पिता प्रमोद सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी नया बस स्टैण्ड तिफरा तथा सुमित जायसवाल उर्फ भोलू पिता मुन्ना जायसवाल उम्र 34 वर्ष निवासी जबड़ापारा सरकण्डा शामिल है।
23 अगस्त को मुखबीर से सूचना मिली कि मिनीबस्ती जरहाभाठा निवासी स्वराज कुर्रे व अन्य जतिया तालाब सुलभ के पास पिस्टल देशी कट्टा एवं धारदार हथियार के साथ किसी गंभीर घटना को अंजाम देने के लिए बैठे हुए है। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर एसीसीयू टीम एवं थाना सिविल लाईन की संयुक्त ने वहां घेरेबंदी करते हुए दबिश दी लेकिन पुलिस को देखकर वे भागने लगे। भागने से पहले पुलिस ने सभी आरोपियों को दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ में स्वराज कुर्रे ने पुलिस को बताया कि पिस्टल एवं कारतूस को धीरेन्द्र सिंह तोमर निवासी अवधपुरी भोपाल म0प्र0 से खरीदा था और उसे अपने ससुराल में छिपाकर रखा था। अन्य आरोपी मोनू उर्फ पृथ्वी राज ठाकुर, भोलू उर्फ सुमित जायसवाल व विजय कुमार तोमर से पूछताछ पर उनके द्वारा भी धीरेन्द्र सिंह तोमर से हथियार खरीदना बताया स्वराज कुर्रे अपने अन्य साथी राज उर्फ बड़े सिदार, मनोज कोसले, दिलीप बंजारे, विकास उर्फ विक्की बंजारे, सुभाष कुर्रे, रितेश उर्फ चिटू अग्रवाल, अश्वनी उर्फ राजा रात्रे के साथ मिलकर नेहरु चौक एटीएम में डकैती करने की योजना बनाने के लिए वे तालाब के किनारे बैठे हुए थे।
उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण/ए.सी.सी.यू.) श्री अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री उमेश कुमार गुप्ता (भा.पु.से.), प्रभारी एसीसी यू निरी राजेश मिश्रा, थाना प्रभारी सिविल लाईन निरी प्रदीप आर्या, तथा ए.सी.सीयू (सायबर सेल) एवं थाना सिविल लाईन रटॉफ की पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा सराहना की गई है एवं उचित्त पुरस्कार की घोषणा की गई है।
एटीएम में डकैती से पहले 11 आदतन व शातिर आरोपी पिस्टल व देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार
Leave a comment
Leave a comment