कांकेर। जिले के थाना केशकाल क्षेत्र अंर्तगत राष्ट्रीय राजमार्ग 30 खालेमरवेंड के पास एक सड़क दुर्घटना में आज मंगलवार सुबह तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई, इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 4 गंभीर रूप से घायल है, सभी घायलों को कांकेर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को जांच-विवेचन में लेकर कायर्वाही कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार केशकाल राष्ट्रीय राजमार्ग 30 खालेमरवेंड के पास तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत हो गई, इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 4 गंभीर रूप से घायल है, जिन्हे अस्पताल ले जाया गया है। बताया गया है कि एक बाइक में 3 युवक सवार थे, तो दूसरे बाईक में 2 लोग सवार थे, फि़लहाल अभी तक युवकों की पहचान नही हो पाई है, मौके पर पहुंची केशकाल पुलिस शिनाख्त कर रही है।
दो बाइकों के आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में 1 युवक की हुई मौत, 4 गंभीर
Leave a comment
Leave a comment