रेवालीपारा जंगल के पास से 1 नक्सली सहयोगी गिरफ्तार

सुकमा। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत ग्राम जब्बागट्टा के 2 ग्रामीणों का अपहरण कर हत्या कर उनके घर से अनाज, मवेशी व अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री को लूटकर ले जाने की वारदात में शामिल फरार आरोपी की उपस्थिति की सूचना पर थाना चिंतलनार से उपनिरीक्षक विमल वट्टी थाना प्रभारी चिंतलनार के हमराह जिला बल एवं डीआरजी की संयुक्त पार्टी नक्सली आरोपियों की धरपकड़ हेतु ग्राम रेवालीपारा व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे। अभियान के दौरान ग्राम रेवालीपारा जंगल के पास से एक संदिग्ध को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पकड़े गये संदिग्ध से पूछताछ करने पर अपना नाम आशीष कुमार मरकाम उर्फ मड़कम पिता देवा मरकाम उर्फ मड़कम उर्फ हांदा उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी जब्बागट्टा पुरानापारा थाना चिंतलनार जिला सुकमा का होना बताया। पकड़े गये संदिग्ध से पूछताछ में संतोषजनक जवाब नही देने से थाना चिंतलनार लाकर कर नक्सल रिकार्ड जांच करने पर उक्त आरोपी नक्सल संगठन में नक्सल सहयोगी का कार्य करना तथा इनके विरूद्ध थाना चिंतलनार में पूर्व से अपराध क्रमांक 01/2024 धारा 147, 148, 149, 323, 450, 364, 392, 302, 201, 506 भादवि. 25 आम्र्स एक्ट प्रकरण पंजीबद्ध होना पाया। उक्त आरोपी के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर कायर्वाही उपरांत आज रविवार को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किय गया। उपरोक्त 2 ग्रामीणों का अपहरण कर हत्या की घटना में शामिल अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *