बीजापुर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र बाजार शेड के पास 26 अक्टूबर को देर शाम एक बुजुर्ग का शव मिला था। जिसकी शिनाख्त मुसालूर निवासी बोयदा राणा के रूप में हुई थी। शरीर पर चोट के निशान थे। पुलिस ने हत्या के शक पर जांच शुरू की थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने बाजार स्थल में ही रहने वाले राकेश मोडिय़ाम को हिरासत में लेकर पूछताछ में उसने बताया कि बुजुर्ग के साथ उसका विवाद हुआ था। मृतक बुजुर्ग बोयदा राणा शराब के नशे में था, उसे गालियां दे रहा था। बस इसी बात पर वह आवेश में आकर उसने बुजुर्ग की डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही के उपरांत आज सोमवार को उसे जेल दाखिल कर दिया है। बीजापुर एएसपी चंद्रकांत गवर्णा ने बताया कि पुलिस ने 18 घंटे के अंदर ही पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।