गौरीशंकर मिश्रा का निधन

रायपुर। समता कालोनी निवासी कान्यकुब्ज समाज रायपुर के आजीवन सदस्य 79 वर्षीय गौरीशंकर मिश्रा का मंगलवार की दोपहर को निधन हो गया। उनका अन्तिम संस्कार मंगलवार की शाम को 5 बजे मारवाड़ी शमशान घाट में किया जाएगा। वे प्रणेश मिश्रा के पिता और आईबीसी 24 के पत्रकार राजेश मिश्रा, रानू मिश्रा, रितेश मिश्रा, कान्यकुब्ज सभा आशीर्वाद भवन के सचिव सुरेश मिश्रा और अनिल मिश्रा (भाटापारा) के चाचा थे।






