राम कथा की भक्ति में सराबोर हुआ परमशांति धाम , संगीतमय राम नाम और हिन्दू सम्मलेन का आयोजन
राम कथा की भक्ति में सराबोर हुआ परमशांति धाम , संगीतमय राम नाम और हिन्दू सम्मलेन का आयोजन
GPM : – पांच दिवसीय राम कथा के आयोजन का आज तीसरा दिन है जहाँ परम शांति धाम गोरखपुर आश्रम में राम कथा नाट्य संगीत भजन कीर्तन के साथ युवा शक्ति के राष्ट्रीय स्वाभिमान जागरण के उद्देश्य से विशाल हिन्दू सम्मेलन का आगाज किया जा रहा है . इस आयोजन में दूर दूर से बड़ी संख्या में भक्त आ रहे है और अपने जीवन को एक नई दिशा की ओर लेकर जा रहे है .
पांच दिवसीय इस आयोजन को कई चरणों मे बांटा गया है जहाँ प्रातः काल में योग ध्यान सत्र एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया जा रहा है जिसके लिए न्यायधानी से आचार्य मुकेश प्रताप सिंह योगदान दे रहे है बताते चले कि योग ध्यान और प्राणायाम ने लोगो के जीवन शैली को बदलने का कार्य किया है इस योग साधना का में दूर दूर से आये ग्रामीण बच्चे बुजुर्ग सभी इससे लाभान्वित हो रहे है .
योग साधना और प्राणायाम उपरांत परम शांति धाम में अखंड राम नाम का कीर्तन सतत रूप से चलाया जा रहा है . पेण्ड्रा की बेटी साध्वी विजया उर्मलिया द्वारा युवा शक्ति को महाभारत और जीवन आचरण सिखाने वाली रामचरितमानस की नीतिगत कथाएं सुनाई जा रही है . साध्वी विजया जी ने नीति कथा के माध्यम से युवाओं को जागृत करते हुए उनमें जोश उमंग भरते हुए उनकी आंखों में बंधे मोह की पट्टी हटाने की बात कही .
संगीत में राम कथा का मधुर वाचन अयोध्या से पधारे परम भक्त व रामायण के विद्वान स्वामी श्री देवेश्वरानंद जी के द्वारा प्रतिदिन सायं 3:00 बजे से किया जा रहा है . जिसका आज तीसरा दिन था . चल रही राम कथा में स्वामी देवेश्वर आनंद जी द्वारा शिव विवाह , दक्ष यज्ञ भंग , सती जी का देह त्याग , नारद जी के मोह की कथा और श्री राम जन्म का प्रसंग सुनाया जा चुका है और लोग मनमुग्ध होकर राम की भक्ति में लीन होकर राम नाम लेकर अपना लोक और परलोक सुधार रहे है .
इस आयोजन में नगर वासी और आसपास के ग्रामवासी बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्वामी परमात्मानंद जी का आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंच रहे हैं
कार्यक्रम में आश्रम के संस्कृत विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जा रही है बच्चों की यह प्रस्तुति भक्तों का मन मोह ले रही है . लगभग 45 गांव की मानस मंडलियों द्वारा मानस गान प्रतियोगिता में प्रस्तुतिकरण किया जा रहा है .
नगर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा भजन गायन प्रतियोगिता में प्रस्तुतीकरण दी गई जिसमें DAV पब्लिक सारबहरा स्कूल की बहन आराध्या विश्वकर्मा ने प्रथम स्थान , मां कल्याणीका पब्लिक स्कूल की बहन देवांशी दुबे ने द्वितीय स्थान एवम् स्वामी परमानंद संस्कृत विद्यालय की बहन साक्षी एक्का ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
कार्यक्रम में गीता के श्लोक वाचन की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमे नगर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया . गीता वचन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मां कल्याणीका स्कूल के भैया अथर्व तिवारी , द्वितीय स्थान माँ कल्याणिका पब्लिक स्कूल की बहन शनाया साहू और तृतीय स्थान स्वामी परमानंद संस्कृत विद्यालय की बहन आंचल मिश्रा ने प्राप्त किया ।
राम कथा के इस भव्य कार्यक्रम में विभूति पांडे प्रदेश मंत्री विश्व हिंदू परिषद , विनय पाराशर धर्माचार्य संपर्क विभाग , विश्व हिंदू परिषद उपस्थित जन समूह को राष्ट्र प्रेम के बारे में जागृत किया .
सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार 14 नवंबर के दिन प्रदान किया जाएगा . 14 नवंबर के दिन सुबह 11 से 1 बजे तक विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा . हिंदू सम्मेलन के उपरांत विशाल भंडारा का आयोजन किया जायेगा सभी हिंदू बंधु और भगनी सादर आमंत्रित हैं .
आयोजन समिति के अध्यक्ष हर्ष छाबरिया एवं उपाध्यक्ष संदीप सिंघई ने सभी नगर वासियों एवं ग्राम वासियों को इस सम्मेलन में सादर आमंत्रित किया है एवं सभी प्रतियोगियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्रदान की है श्रीराम कथा के आयोजन को सफल बनाने में मातृ शक्ति सरोज पवार , प्रिया त्रिवेदी , संतोषी साहू , संतोषी गोस्वामी , रुक्मणि तिवारी , सागर पटेल , प्रकाश साहू , सन्नी पटेल , विनय पाण्डे , शिवम साहू , देवांश तिवारी , भूपेंद्र चौधरी , शैलेष जैसवाल का योगदान सराहनीय है