शेयर मार्केट में दोगुना रकम कमाने का झांसा देकर की 18.50 लाख ठगने वाले मध्यप्रदेश के 4 ठग गिरफ्तार

कोंडागांव। शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 18.50 लाख की ठगी करने वाले मध्यप्रदेश के चार आरोपियों को कोण्डागांव पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पकड़े गए आरोपियों में सौरभ काबरे होशंगाबाद जिला नर्मादापुरम, नितेश वर्मा भोपाल, कुलदीप शिलावट भोपाल, उदीत शिलावट भोपाल के रहने वाले हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने स्कूटी, लैपटॉप, मोबाइल सहित 7 लाख का सामान बरामद किया है।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पीडि़त को शेयर मार्केट में निवेश करने पर दोगुना लाभ मिलने का लालच दिया और पीडि़त उसके झांसे में आ गया और तकरीबन 18 लाख 50 हजार रुपये दे दिए। आरोपियों ने फर्जी डिमेट एकांउट खुलवाकर 18 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली। इसकी जानकारी होने पर वह इसकी शिकायत तत्काल पुलिस से की और शिकायत के बाद कोंडागांव पुलिस की टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गुना, होशंगाबाद, भोपाल एवं आसपास के कुछ जगहों पर रहकर लगातार तीन दिनों तक रेकी किया। आरोपियों के संबंध में जानकारी हासिल करने के बाद सौरभ काबरे, नितेश वर्मा, कुलदीप शिलावट और उदीत शिलावट को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से स्कूटी, लैपटॉप, अलग-अलग कंपनियों के आईफोन मोबाइल 21 और अलग-अलग खातों के डेबिट कार्ड सहित कुल 7 लाख रुपए का सामान बरामद किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *