तीन पुलिस अधीक्षकों का बदला प्रभार, डा.लाल उम्मेद सिंह को मुख्यमंत्री सुरक्षा का जिम्मा

रायपुर। डा.लाल उम्मेद सिंह पुलिस अधीक्षक बलरापुर रामानुजगंज से पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा,राजेश अग्रवाल -सेनानी 11 वीं वाहिनी छस बल जांजगीर चांपा से पुलिस अधीक्षक बलरापुर रामानुजगंज व प्रफुल्ल ठाकुर-पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा को सेनानी 4 थी वाहिनी छस बल माना कैम्प पदस्थ किया गया है। उक्त आदेश आज शाम गृह(पुलिस) विभाग से जारी हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *