चमत्कारी जैन दादाबाड़ी में 21 दिवसीय दादागुरुदेव इक्तिसा जाप कल से 25 अगस्त तक

00 इक्तिसा जाप हेतु सूरत में खरतरगच्छाधिपति श्री जिनमणिप्रभ सूरि ने वाशक्षेप व आशीर्वाद दिया
रायपुर। सूरत में विराजमान खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभ सूरीश्वर जी म सा ने चमत्कारी श्री जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी भैरव सोसायटी में 5 अगस्त से 25 अगस्त तक आयोजित 21 दिवसीय दादागुरुदेव इक्तिसा जाप के लिए वासक्षेप प्रदान किया। ट्रस्ट के महासचिव महेन्द्र कोचर ने आज सूरत में वासक्षेप व आशिर्वाद ग्रहण किया। 4 अगस्त को हरेली अमावस्या के पावन अवसर पर दादागुरुदेव की बड़ी पूजा कर छत्तीसगढ़ की सुख समृद्धि , अच्छी फसल व हरियाली हेतु मंगल प्रार्थना की गई।
उक्ताशय की जानकारी श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष सन्तोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने दी। सर्वप्रथम चारों दादागुरुदेव की वेदी प्रतिमाओं के सम्मुख अष्ट प्रकारी पूजा का विधान होगा। अध्यक्ष सन्तोष बैद, वर्धमान चोपड़ा, दीप्ती बैद, विवेक बैद, निर्मल पारख मंजू कोठारी द्वारा बड़ी पूजा का विधान सम्पन्न किया गया। महासचिव महेन्द्र कोचर ने बताया कि कुशल नाम है कितना प्यारा, जन जन की आंखों का तारा, जब कोई नही आता मेरे दादा आते हैं, मेरे दु:ख के दिनों में वो बड़े काम आते हैं, भजनों से वातावरण गुरुभक्ति में सराबोर हो गया। चमत्कारी श्री जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी भैरव सोसायटी में 5 अगस्त से 21 दिवसीय इक्तिसा जाप आरम्भ होगा। 21 दिवसीय दादागुरुदेव इक्तिसा जाप के लिए 5 अगस्त को प्रात: 9 बजे मूर्ति, अखण्ड दीपक व कलश स्थापना विधिकारक श्री विमल गोलछा द्वारा विधिपूर्वक कराई जाएगी। मूर्ति स्थापना तिलोकचंद शांती अशोक बरडिय़ा , अखण्ड दीपक संतोष सरला बैद, कलश स्थापना इंदरचंद आकाश श्रीश्रीमाल परिवार द्वारा की जावेगी। चमत्कारी श्री जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी, भैरव सोसायटी में प्रतिदिन रात्रि 8 से 9 बजे तक इक्तिसा जाप 5 से 25 अगस्त तक होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *