बेंगलुरु में भारत ने बनाया न्यूनतम रनों का तीसरा रिकार्ड

बंगलुरु। वर्षा बाधित पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन सिक्का जीतकर भारत को बल्लेबाजी करना काफी महंगा साबित हो गया। भारत की पूरी टीम महज 31.2 ओवर में 46 रन बनाकर वापस पेवेलियन लौट गई। कीवी गेंदबाज मैट हेनरी ने घातक गेंदबाजी करते हुए भारत की यह दुर्दशा की। भारत के पांच धाकड़ बल्लेबाज बिना खाते खोले ही वापस पेवेलियन लौट गए। भारत का अपने घर पर इतना बुरा हाल 55 साल बाद हुआ है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृखला का पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु के एन. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 16 अक्टूबर से शुरु हुआ, लेकिन पहला वर्षा की भेंट चढ़ गया और दूसरे दिन टॉस जीतकर भारतीय बल्लेबाज मैट हेनरी के शिकार होकर 46 रन पर वापस पेवेलियन लौट गए। वर्षा बाधित दूसरे दिन के खेल में भारत ने 34 रन के स्कोर पर अपने 6 विकेट गंवा दिए।
भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और छठे ओलर से उनका विकेट गिरने का सिलसिला बंद ही नहीं हुआ। हालात ऐसे थे कि भारत ने 10 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए। लंच तक विकेट की संख्या तीन से 6 हो गई। 1969 के बाद भारतीय जमीन पर ये पहला मौका है जब भारत ने 34 रन के स्कोर पर 6 विकेट खो दिए। ये भारत 6 विकेट पर तीसरा न्यूनतम स्कोर है। 1969 में भारत ने सबसे छोटे स्कोर पर 6 विकेट खोए थे जब उन्होंने 27 रन बनाए थे। हैदाराबाद में खेले गए उस मैच में भी भारत का विपक्षी न्यूजीलैंड ही था।
6 में से चार बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो गए। विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा अपना खाता भी नहीं खोल सके। ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 63 गेंदे खेलते हुए टीम की पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वह महज 13 रन ही बना पाए। वहीं रोहित शर्मा 16 गेंदों में दो रन बनाकर टिम साउदी की गेंद पर बोल्ड हुए। सभी 6 बल्लेबाज कीवी पेसर्स का शिकार बनें जिन्हें ओवरकास्ट कंडीशंस से काफी मदद मिल रही थी।