एडिश्नल एसपी आकाश गिरपुंजे शहीद

जगदलपुर। सुकमा में हुए एक आईईडी ब्लास्ट में एडिश्नल एसपी आकाश राव गिरपुंजे गंभीर रुप से घायल हो गए थे,उन्हे अस्पताल में दाखिल कराया गया था। नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में कोन्टा एडिश्नल एसपी आकाश राव गिरपुंजे शहीद हो गए हैं। इस धमाके में सब-डिवीजनल पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) भानुप्रताप चंद्राकर और कोंटा थाना प्रभारी सोनल ग्वाला भी घायल हो गए हैं। यह हादसा सुकमा जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर कोंटा-एर्राबोर मार्ग पर डोंडरा और फंदीगुड़ा के बीच हुआ।एसपी किरण चौहान ने घटना की पुष्टि की है।