विदर्भ ने छग की महिला टीम को हराया 101 रनों से

रायपुर। बीसीसीआई द्वारा सीनियर वुमेंस टी 20 क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम ने बुधवार को अपना पहला मुकाबला कोलकाता में विदर्भ के साथ खेला जहां उसे हार का सामना करना पड़ा। विदर्भ ने छत्तीसगढ़ को 101 रनों से शिकस्त दी।
इससे पहले छत्तीसगढ़ ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया। विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 140 रन बनाये। विदर्भ की ओर से कप्तान डीडी कसत ने 61 तथा बीएस फुलमाली ने 41 रन बनाये। छत्तीसगढ़ टीम की ओर से सलोनी डंगोरे तथा प्रांशु प्रिया ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी छत्तीसगढ़ की टीम 13.2 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर केवल 39 रन ही बना सकी। विदर्भ के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुये छत्तीसगढ़ के किसी भी बल्लेबाज को लंबी पारी खेलने से रोके रखा। विदर्भ की ओर से केआर जांजड ने 3 विकेट प्राप्त किये और इस तरह विदर्भ ने यह मैच 101 रनों से जीत लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *