14.29 ग्राम हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार

रायपुर। आमानाका पुलिस ने 14.29 ग्राम हेरोइन के साथ 2 युवकों को केडिया बिजनेस पार्क के पास से बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार करते हुए गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी मोह. सोहेल खान 26 संजय नगर सोहेल किराना दुकान थाना टिकरापारा और तन्मय गोईन्दी 27 महाबीर नगर अनमोल सुपर बाजार के पास गुलमोहर वाटिका न्यू राजेन्द्र नगर के रहने वाले है। जप्त हेरोइन की कीमत 177900 रूपये है।