24 वर्षो से नियमित प्रकाशित लोधी क्षत्रिय समाज के स्मारिका का 24 को होगा

रायपुर। कुम्हारी टोला नाका के पास स्थित लोधेशवरधाम में लोधी क्षत्रिय समाज चंगोराभाठा ईकाई के द्वारा 24 नवंबर को दीपावली मिलन समारोह, युवक -युवती परिचय सम्मेलन, वार्षिक सम्मेलन एव के साथ ही विगत 24 वर्षों से नियमित प्रकाशित हो रहे स्मारिका भी विमोचन किया जाएगा। इस अवसर पर अंचल के अलावा महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, झारखंड, विदर्भ, राजस्थान, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, तेलगांना गोवा एवं हरियाणा से पदाधिकारी शामिल होंगे।
समाज के सचिव प्रहलाद दमाहे ने बताया कि विगत 24 वर्षो से लोधी क्षत्रिय समाज चंगोराभाठा ईकाई के द्वारा स्मारिका का प्रकाशन किया जा रहा हैं जो कि छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि हिन्दुस्तान का प्रथम नियमित प्रकाशित होने वाला स्मारिका है जिसका विमोचन 24 नवंबर को किया जाएगा। स्मारिका में अमर शहीद वीरांगना महारानी अवंती बाई लोधी की जीवनी, परम पूज्य स्वामी ब्रम्हानंद लोधी के अलावा लोधी समाज के अन्य महान विभूतियो की जीवनी भी प्रकाशित की जायेगी। इसके अलावा विवाह योग्य युवक – युवती का परिचय सम्मेलन भी आयोजित किया गया है जिसमें अभी तक 100 से अधिक विवाह योग्य युवक-युवतियों का बायोडाटा प्राप्त हो चुका है।