श्याम मंदिर में 28 से श्रीमद् भागवत कथा, पंडित कृष्ण सलिल कराएंगे कथा का रसपान

00 युवा अग्रवाल मंच और मारवाड़ी युवा मंच का आयोजन
रायपुर। मारवाड़ी युवा मंच रायपुर सेंट्रल, छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच ,युवा अग्रवाल मंच महिला इकाई के द्वारा 28 मई से 3 जून तक समता कॉलोनी स्थित श्याम खाटू मंदिर में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। वृंदावन के मशहूर कथा वाचक, विद्वान पंडित डॉ संजय कृष्ण सलिल भक्त जनों को भागवत कथा का रसपान कराएंगे।
भागवत कथा आयोजन समिति के संयोजक विष्णु गोयल ,कन्हैया अग्रवाल ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि सात दिनों तक चलने वाले इस भक्तिमय आयोजन में अलग-अलग दिन भगवान की अलग-अलग लीलाओं का मंचन भी होगा। संगीत और सुरों के साथ भागवत कथा के दौरान वातावरण को पूरी तरह कृष्ण मय बनाने के लिए सभागार को विशेष रूप से सुसज्जित किया जाएगा। 28 जून को प्रात: भागवत भगवान की शोभायात्रा निकलेगी तत्पश्चात प्रथम दिवस की कथा शाम चार बजे से खाटू श्याम मंदिर में प्रारंभ होगी। प्रथम दिवस कुंती स्तुति, भीष्म भीष्म स्तुति सहित अन्य प्रसंग कथा में होंगे। द्वितीय दिवस 29 मई को सुखदेव जन्म, परीक्षित जन्म, आदि कथा प्रसंग में होंगे। 30 मई को तीसरे दिन ध्रुव चरित्र, जड़ भरत राहुगन संवाद, प्रहलाद चरित्र चौथे दिन गजेंद्र मोक्ष ,समुद्र मंथन, रामजन्म, बली वामन चरित्र, श्री कृष्ण जन्मोत्सव , नंदोत्सव मनाया जाएगा। पांचवें दिन भगवान कृष्ण की बाल लीला, कालिया मर्दन, गिरजा धारण लीला , होली महोत्सव होगा। छठवें दिन रासलीला, कंस वध ,रुक्मणी विवाह का आयोजन होगा। सातवें दिन सुदामा चरित्र, कृष्ण उद्धव संवाद ,श्रीमद् भागवत पूजन के साथ कथा का समापन होगा और भक्तजनों के लिए भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *