नाली की बदबू और मच्छर से क्षेत्र के रहवासी थे परेशान , कॉल सेंटर में की शिकायत, घंटों भर में ही मिला समाधान
रायपुर । भान जी भाई होटल के पास नाली की बदबू और मच्छर से क्षेत्र के रहवासी परेशान थे , उन लोगो ने आज कलेक्टर समस्या निवारण कॉल सेंटर में शिकायत की। कुछ घंटे भर में ही समाधान हो गया। उनके शिकायत को कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशन से नगर निगम के अधिकारियों को प्रेषित किया गया। निगम द्वारा तत्काल मौके में जाकर नाली की सफ़ाई की गई। तत्काल कार्यवाही से आवेदक एवं रहवासियाँ ने प्रसन्नता व्यक्त की और जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।