पावर लिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में मोनू को मिला सिल्वर मेडल

रायपुर। आस्ट्रेलिया की राजधानी सिडनी में 11 से 13 अक्टूबर तक आयोजित वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के के मोनू गोस्वामी ने 587.5 किलो वजन उठाकर सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष मानिक ताम्रकार ने बताया कि मोनू गोस्वामी छग के गौरेला पेंड्रा मरवाही जैसे छोटे जिले के निवासी है और संसाधन की कमी की वजह से उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। अब मोनू गोस्वामी जीत कर आया है तो खेल विभाग इनके जिले में पावर लिफ्टिंग सेट प्रदान कर संसाधन की कमी से मुक्ति दिलाने मदद करेंगे। इस अवसर पर वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग इंडिया एसोसिएशन ऑफ छग के पदाधिकारी और वरिष्ठ पावर लिफ्टर रामनगिना सिंह सुषमा सिंह राजमणि ठाकुर दुर्गेश साहू लखपति सिंदूर प्रदीप क्षत्रिय राजेश साहू पोषण बांधे अमित रामटेके राहुल सारथी माताशरण साहू श्याम ठाकुर किशोर कुमार आदि ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिए।