CG BREAKING : ACB और EOW में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, DIG से लेकर TI स्तर के अधिकारियों का तबादला, आदेश जारी …
रायपुर : – छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने राज्य की एंटी करप्शन और आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की पूरी टीम बदल दी है . एसपी प्रखर पांडेय , एडिशनल एसपी पंकज चंद्रा , कीर्तन राठौड़ , ओम चंदेल डीएसपी संजय देवस्थले , फ़रमान कुरैशी और 16 टीआई की अब तक कार्यरत रही टीम को पीएचक्यू रवानगी दे दी गई है। वही एस पी स्तर के गोवर्धन राम और टी आर कोशिमा के साथ एडिशनल एसपी डीएसपी और टीआई समेत 25 अधिकारियों की नई टीम तैनात कर दी गई है।
देखे सूची