दो ट्रक में लाखों के कबाड़ मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्रवाही , अवैध कारोबारों पर एसपी भोजराम शख्त
दो ट्रक में लाखों के कबाड़ मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्रवाही , अवैध कारोबारों पर एसपी भोजराम शख्त
मुंगेली : – मुंगेली जिले में पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के आने के बाद से जिले में अवैध कारोबार और कारोबारियों पर शिकंजा कसता जा रहा है शुरुआती समय मे ही कप्तान ने शख्त लहजा इख्तियार करते हुए अवैध कारनामो में संलिप्त लोगोंको चेतावनी दी थी कि जिले में अवैध कारनामो में पूरी तरह से प्रतिबद्ध लगाया जाए अन्यथा कड़ी से कड़ी कार्रवाही की जाएगी जिसपर अब अमल होना भी शुरू हो गया है . बीते दिनों सिटी कोतवाली मुंगेली थाना अंतर्गत बड़ा बाजार में कबाड़ी विजय निषाद पर कार्रवाही की गई थी इसके बाद मुंगेली पुलिस कप्तान के निर्देश पर कबाड़ एक एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए लाखो रुपये के कबाड़ के साथ दो ट्रक जप्त की गई है ।
दरअसल मामला बीते दिन का है जब पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बिलासपुर से दो ट्रक जिसमे भारी मात्रा में अवैध कबाड़ लोड है वह रायपुर की ओर जा रही है जैसे ही मामले की जानकारी पुलिस कप्तान को हुई कप्तान ने तत्काल एक टीम गठित की जिसमे एडिशनल एसपी पंकज पटेल , एसडीओपी डीके सिंह ने बड़ी कुशलता और सूझबूझ से पूरी कार्रवाही को अंजाम दिया . पुलिस की टीम ने मुंगेली के ग्राम सल्फा नेशनल हाइवे 130 में एक ढाबे के सामने से आ रही ट्रकों को रोककर पड़ताल की तो पाया कि गाड़ी में टीन समेत अन्य कबाड़ की सामग्री थी गहन पूछताछ में आया कि उक्त अवैध माल का स्वामी बिलासपुर के निवासी फिरोज मेमन का है वही दूसरी ट्रेक जिसमे अवैध लोहा टीना और अन्य सामग्री बिना दस्तावेज के पाई गई उक्त अवैध कारोबार का सरगना बिलासपुर निवासी इमरान खान का बताया गया .
उक्त मामले में दोनों ट्रक गाड़ी नंबर CG10-04-4160 एवं CG06-M-0866 दोनों वाहनों को बीएनएस की धारा 106 के तहत जप्त कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाही की गई . बताते चले कि ट्रकों से 42 टन अवैध कबाड़ जिसकी कीमत लगभग 24 लाख रुपये आंकी गई है .
इस पूरी कार्रवाही में जिला साइबर सेल के प्रभारी संजय राजपुत , संतोष कुमार शर्मा , अजय चौरसिया , लोकेश राजपूत , यशवंत डहरिया , अशोक कौशिक , राजकुमार जांगड़े , रामु निषाद , सूरज धुरी , विजय बंजारे ने अथक प्रयास किया और इन सभी के महत्ती भूमिका का ही परिणाम था कि इस तरह अवैध गतिविधियों में लिप्त कबाड़ से जुड़े कारोबारियो पर शिकंजा कसा जा सका .
इस कार्रवाही पर जब कप्तान भोजराम पटेल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुंगेली शांत जिला है जिले में अवैध गतिविधि और अवैध कारोबार बिल्कुल भी बर्दास्त नही किया जाएगा . हम और हमारी टीम अवैध कारनामो पर रोक लगाने के लिए प्रतिबद्ध है और लगातार इस तरह की कार्रवाही होती रहेगी .