एआईयू वुडबॉल चैंपियनशिप में श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी की पुरुष टीम ने स्ट्रोक इवेंट में हासिल किया रजत पदक

रायपुर। परुल यूनिवर्सिटी, वडोदरा, गुजरात में आयोजित एआईयू वुडबॉल चैंपियनशिप 2025 में श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी रायपुर की पुरुष टीम ने स्ट्रोक इवेंट में रजत पदक हासिल किया। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में देशभर की शीर्ष यूनिवर्सिटी टीमों ने हिस्सा लिया, लेकिन श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी के खिलाडिय़ों ने बेहतरीन तकनीक और मजबूत टीम वर्क का प्रदर्शन करते हुए खुद को साबित किया।
पुरुष टीम स्ट्रोक इवेंट के मुकाबले बेहद चुनौतीपूर्ण रहे, जहां श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी की टीम ने गोंडवाना यूनिवर्सिटी और जीबी यूनिवर्सिटी जैसी मजबूत टीमों को हराकर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया। खिलाडिय़ों ने पूरे टूर्नामेंट में अनुशासन, धैर्य और खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिससे वे फाइनल तक पहुंचे और रजत पदक जीतने में सफल रहे। टीम के प्रमुख खिलाडिय़ों में विपुल कुमार दास,अनिल कुमार,विष्णु देशवाल,कुलदीप राव,कुलवंत चौधरी, अजय कुमार ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया।