अभी तक थमा नहीं अवैध शराब बिक्री, नवनिर्वाचित पंचायत ने भी ज्ञापन सौंप खोला मोर्चा

रायपुर। संपन्न पंचायत चुनाव के दौरान ही पूर्ववर्ती पंचायत द्वारा पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंप अवैध शराब बिक्री से मुक्ति दिलाने के गुहार के बाद भी सकारात्मक परिणाम न मिलने से आक्रोशित पिपरह_ा के नवनिर्वाचित पंचायत ने आंदोलनात्मक रुख अपनाने के पहले एक बार फिर ध्यानाकर्षण कराने का निर्णय ले पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन सौंप इस पर पुख्ता रोक लगाने व लिप्त तत्वों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने की मांग की है। इधर शराब विरोधी मुहिम में सक्रिय किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेंद्र शर्मा ने सौंपे ज्ञापन में मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के ग्रामों में बिक रहे अवैध शराब, गांजा व नशीली गोलियों सहित जुआ पर रोक लगाने सतत् सघन प्रभावी कार्यवाही की मांग की है।
मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 1500 की आबादी वाले ग्राम पिपरह_ा में बेखौफ अवैध शराब बिक्री से ग्रामीण त्रस्त हैं। ग्रामीणों के अनुसार खासकर एक पुलिसिया रिकार्डधारी असामाजिक तत्व के द्वारा बेखौफ अवैध शराब बिक्री करने व उसके खिलाफ कोई प्रभावी कार्यवाही न होने से उसे राजनीतिक अथवा प्रशासनिक संरक्षण मिलने की भी आशंका ग्रामवासी व्यक्त करते हैं। नजदीकी ग्राम तोडग़ांव , गोढ़ी व सिवनी के पियक्कड़ों का मजमा इसके यहां लगने की जानकारी ग्रामीण देते हैं और खासकर सुबह – सुबह-सुबह व शाम ढले। बीते शुक्रवार को पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा लाल उमेद सिंह से मुलाकात न हो पाने पर उनके कार्यालय को व पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के कार्यालय में पदस्थ पुलिस अधिकारी चंचल तिवारी को सौंप हालात से अवगत कराया गया। इधर आज सोमवार को श्री शर्मा के साथ गये एक प्रतिनिधिमंडल मंडल ने थाना प्रभारी अविनाश सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंप हर हाल में अवैध शराब बिक्री बंद कराने की मांग की। पूर्व राज्यपाल रमेश बैस जी के गृह ग्राम होने के कारण ग्रामीणों ने उनसे भी मुलाकात कर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है।
इधर बीते 6 मार्च को श्री शर्मा ने इन तीनों अधिकारियों को सौंपे ज्ञापन में क्षेत्र में चल रहे असामाजिक गतिविधियों पर स्थायी रोक लगाने पुख्ता कार्यवाही करने व आसन्न होली त्यौहार के? परिपेक्ष्य में असामाजिक तत्वों पर फौरी लगाम कसने का आग्रह किया है ताकि ग्रामीण शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मना सकें। प्रतिनिधिमंडल में नवनिर्वाचित सरपंच कुंजबिहारी वर्मा , संदीप वर्मा, परमानंद ठाकुर व अनिल वर्मा आदि शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *