गुप्ता कल सम्हालेंगे अपेक्स बैंक के प्राधिकृत अधिकारी का पद

00 ‘सहकार से समृद्धि’ अंतर्गत राज्यस्तरीय सम्मेलन और फरसाबहार में अपेक्स बैंक की नवीन शाखा का वर्चुअल शुभारंभ भी होगा
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित (अपेक्स बैंक, छत्तीसगढ़) के नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारी केदारनाथ गुप्ता कल 11 जून को जून को पदभार ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर जशपुर जिले के फरसाबहार में अपेक्स बैंक की नवीन शाखा का वर्चुअल शुभारंभ भी होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित (अपेक्स बैंक, छत्तीसगढ़) के नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारी श्री गुप्ता के पदभार ग्रहण के सुबह 11.30 बजे बलबीरसिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम (बुढ़ापारा) में होने वाले ‘सहकार से समृद्धि’ अंतर्गत होने वाले राज्यस्तरीय सम्मेलन कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, उप मुख्यमंत्री द्वय अरुण साव व विजय शर्मा, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, प्रदेश के कैबिनेट मंत्रीगण केदार कश्यप, रामविचार नेताम, दयालदास बघेल, ओ.पी. चौधरी, श्यामबिहारी जायसवाल, लखनलाल देवांगन, लक्ष्मी राजवाड़े व टंकराम वर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायकगण राजेश मूणत, सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, गुरु खुशवंत साहेब व इन्द्रकुमार साहू, महापौर मीनल चौबे और रायपुर जिला (शहर) अध्यक्ष रमेश ठाकुर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *