रायपुर। राजधानी रायपुर रेप की घटना से शर्मसार हुई है। घटना भी भाठागांव बस टर्मिनल जैसे चहल पहल वाले इलाके की है। अधेड़ महिला के साथ कल रात रेप हुई है, पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी ड्राइवर सोनीलाल झारिया जबलपुर का रहने वाला है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडि़ता महासमुंद जिले के सरायपाली की रहने वाली है। 3 दिन पहले पारिवारिक विवाद के चलते घर छोड़कर आई थी और तीन दिन से बस स्टैंड के पास ही रह रही थी। जहां उससे बातचीत में एक व्यक्ति ने परिचय बढ़ाया। और कल रात इंटर स्टेट बस टर्मिनल के पीछे एक पेड़ पौधों से घिरे एक सुनसान जगह पर ले गया। यह जगह बस आपरेटर और ड्राइवर यार्ड की तरह इस्तेमाल करते हैं। इसी से रिंग रोड भी लगी हुई है। कल रात उस व्यक्ति ने महिला को कोल्ड ड्रिंक (फ्रूटी) पिलाया। यह पीते ही महिला बेसुध हे गई। जिसे उस व्यक्ति ने यार्ड में खड़ी महिंद्रा ट्रेवल्स की बस में ले गया और बलात्कार को अंजाम दिया। होश आने पर महिला पूछते हुए टिकरापारा थाने पहुंच पुलिस को पूरी घटना बताई। तत्काल सक्रिय हुई पुलिस ने पहले दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और इन्हीं में से एक की शिनाख्त पर गिरफ्तार कर लिया।
शनिवार सुबह सीन आफ क्राइम के तहत भी पुलिस, एफएसएल टीम के साथ मौके पर जाकर एक घंटे से अधिक की जांच में साइंटिफिक सबूत इक_ा किए। सीएसपी पुरानी बस्ती जोन राजेश देवांगन ने बताया कि महिला टिकरापारा थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद सघन पड़ताल कर आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी ड्राइवर सोनीलाल झारिया जबलपुर का रहने वाला है।
बस टर्मिनल के पीछे अधेड़ महिला से रेप, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार
Leave a comment
Leave a comment