श्री चिंताहरण हनुमान मंदिर में 10 जून को उत्सव

रायपुर। संगीतमय सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का तृतीय वार्षिक उत्सव 10 जून को चौबे कॉलोनी स्थित श्री चिंताहरण हनुमान मंदिर में मनाया जाएगा। इस मौके पर सुबह 6.30 बजे श्री गणेश मंदिर अग्रसेन चौक से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। छप्पन भोग, पान भोग, भजन संध्या और भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। कलाकार वीरेन्द्र साहू द्वारा स्केटिंग कर शोभायात्रा मार्ग में लाइव रंगोली व फायर रंगोली बनाई जाएगी। वहीं छिंदवाड़ा के प्रसिद्ध कलाकार विकास मालवी गायन प्रस्तुति देंगे।