तीन युगों की बहुप्रतिक्षा के बाद सनातन योगदान से होगा माता कौशल्या धाम का निर्माण , संपर्क यात्रा पहुँची देश की राजधानी नई दिल्ली : –

तीन युगों की बहुप्रतिक्षा के बाद सनातन योगदान से होगा माता कौशल्या धाम का निर्माण , संपर्क यात्रा पहुँची देश की राजधानी नई दिल्ली
तीन युगों की बहुप्रतिक्षा के बाद वर्ष 2026 में छत्तीसगढ़ की पावन धरा में सभी सनातनियो के योगदान से माता कौशल्या धाम का भव्य निर्माण होने जा रहा है इस धाम की भव्यता सुंदरता और रोचकता निश्चित ही पूरे भारत वर्ष में अपना अलग स्थान बनाएगी . कौशल्या तीर्थ नगरी के निर्माण के लिए पाटेश्वर धाम के संत रामबालक दास प्रतिबद्ध है जो मंदिर निर्माण के लिए सतत संपर्क करते हुए अपने दो दिवसीय दौरे पर देश की राजधानी नई दिल्ली पहुँचे है .
संत श्री देश की राजधानी रोहाणी दिल्ली में संतवाणी चैनल में शिरकत कर कार्यक्रम को संबोधित किया संत श्री अपनी बात रखते हुए बताया कि यह जो कौशल्या धाम का निर्माण होने जा रहा है यह तीन युगों की प्रतीक्षा , त्याग और वात्सल्य का प्रतीक है इसके निर्माण के लिए सभी सनातनियो समेत रामभक्तो को आगे आकर निर्माण में अपनी भूमिका अदा करनी चाहिए और बढ़ चढ़कर योगदान करना चाहिए . आगामी वर्ष 2026 में जब जामड़ी पाटेश्वर आश्रम छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में माता कौशल्या की सात फीट की दिव्य प्रतिमा विराजमान होगी जो छत्तीसगढ़ राज्य को विश्व मे अलग पहचान दिलाएगा .
संत श्री कहते है कि इस भव्य ऐतिहासिक निर्माण के साक्षी हो रही पीढ़ी को आर्थिक रूप से योगदान करके निर्माण में अपनी सहभागिता पूरी करनी चाहिए संत श्री के आगमन के शुभ अवसर को संतवाणी चैनल से भव्यता से स्वागत सत्कार किया . संत श्री के सत्संग और उनके अनमोल वचनों का प्रसारण जल्द ही संतवाणी चैनल के प्रसारित किया जावेगा .