ड्रंक एंड ड्राइव वाले 10 ड्राइवरों का हो सकता हैं लाइसेंस निरस्त

रायपुर। तेलीबांधा पुलिस ने रविवार की देर रात ड्रंक एंड ड्राइव वाले ड्राइवरों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 10 वाहन चालकों पर के लाइसेंस निलंबन करने का दावा किया है। शहर के श्रीराम मंदिर के पास, फुण्डहर चौक एवं एयरपोर्ट टर्निंग नवा रायपुर में बेरिकेटिंग कर 10 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्यवाही की। इनके प्रकरण निराकरण के लिए कोर्ट भेजा गया। सभी वाहन चालको का लाइसेंस निलंबन के लिए परिवहन कार्यालय भेज दिया गया है।
इन वाहन चालकों पर हुई कार्रवाई सीजी 04 एनडी 2145 नवीन कुमार, जेएच 01 एलक्यू 4529 पैतृक तिर्की, सीजी 04 क्यूई 7982 सुयश वर्मा, सीजी 04 पीए 6732 आदित्य खालवड़े, सीजी 04 क्यूडी 2252 पृथ्वी डागा, सीजी 08 आर 8500 अतिक जोशी, सीजी 04 एलडी 5726 शौर्य तिवारी, सीजी 04 पीडी 6659 अभिषेक प्रसाद, सीजी 04 एमजे 1865 शिवम् यादव तथा सीजी 04 पीवी 1483 शिवम् रायपुर शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *