प्रधानमंत्री आवास योजना से पूरा हुआ श्यामलाल के पक्के मकान का सपना

बेमेतरा। जिला मुख्यालय से 35 किमी पर स्थित एवं ब्लाक मुख्यालय साजा से 16 कि.मी दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत बदनारा निवासी श्याम लाल साहू को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनको अपने सपनो का घर मिल चुका है। जनगणना 2011 के अनुसार ग्राम पंचायत बदनारा का जनसंख्या 2560 है एवं ग्राम में साप्ताहिक हाट बाजार दो दिन का आयोजन होता है जिसमे आस पास के ग्रामीणो को आवश्यकता के सभी समान ग्राम से उपलब्ध हो जाता है। ग्राम में हायर सेकेंडरी स्कूल, खेल मैदान, ग्राम पंचायत भवन, मगल भवन, सामाजिक सामुदायिक भवन, उप स्वास्थ्य केन्द्र, धान खरीदी केन्द्र, पटवारी कार्यालय के साथ आयुर्वेदिक ग्राम भी है। ग्राम पंचायत बदनारा में प्राचीन शिव शंकर, मां महामाया, गायत्री मंदिर, महावीर मंदिर स्थित है। तथा ग्राम पंचायत का गठन जब से पंचायती राज अधिनियम लागू हुआ तब से ग्राम पंचायत का दर्जा प्राप्त हुआ है।
ग्राम पंचायत बदनारा में सभी जाति-धर्म के लोग निवासरत है। तथा ग्राम में सभी ग्रामीण लोगों की आर्थिक स्थिति मध्यम वर्ग के है। ग्राम की आर्थिक स्थिति इस ग्राम के लोग मौसम आधारित कृषि पर निर्भर है, तथा आय का साधन कृषि है। ग्राम के लोग पलायन नहीं करते ग्राम में रहकर ही अपना जीविकोपार्जन कर रहे है। हितग्राही श्याम लाल साहू ने बताया की हमारा कच्चा मकान था, बारिश के दिनों में पानी टपकता था, जिससे घर के चारों तरफ पानी भर जाता था। हमारी उतनी आमदनी नहीं थी की हम अपने कच्चे मकान को गिराकर पक्का मकान बनवा सके। फिर मुझे कुछ दिनों बाद राज्य शासन द्वारा प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ मिला तो घर में ख़ुशी ली लहार दौर पड़ी। इस योजना का लाभ मुझे एवं मेरे परिवार को भी मिला। उन्होंने कहा की अब हम सब परिवार अपने पक्के मकान में बहुत खुश है। इसके लिए मै और मेरा पूरा परिवार राज्य शासन एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय तथा प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को दिल से धन्यवाद करते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *