एनआईए कर रही प्रेसर आईईडी विस्फोट में बलिदानी कोंटा एएसपी मामले में संदिग्धों से पूछताछ

सुकमा। नक्सलियों के द्वारा लगाये गये प्रेसर आईईडी विस्फोट में कोंटा के एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे बलिदान हो गए थे। इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एनआईए की टीम ने कोंटा इलाके के कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जांच अधिकारियों को शक है कि इन्होने 10 जून की हमले में नक्सलियों की मदद की थी । वहीं मौका-ए-वारदात से करीब 1 किमी के दायरे में मोबाइल लोकेशन व किए गए कॉल की जानकारी भी खंगाली जा रही है। एनआईए मामले में गहनता से जांच कर रही है। सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि पूछताछ के लिए एनआईए ने कुछ लोगों को बुलाया है, अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
गौरतलब है कि 10 जून को सुकमा जिले के कोंटा में नक्सलियों द्वारा लगाये गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से एएसपी आकाश राव गिरपुंजे बलीदान हो गए । साथ ही इस धमाके में सब-डिवीजनल पुलिस अधिकारी भानुप्रताप चंद्राकर भी इसकी चपेट में आ गए थे। वहीं कोंटा थाना प्रभारी सोनल ग्वाला घायल हुए थे। नक्सलियों ने योजना बनाकर फंदीगुड़ा के पास एक क्रेशर प्लांट में लोडर मशीन को आग के हवाले कर दिया था, साथ ही वहां आईईडी लगा दिया था। सुबह मामले की जांच करने पहुंची पुलिस के जवानों की टीम इसकी चपेट में आ गयी थी इस हमले में एएसपी गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें तुरंत कोंटा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।