ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद कल से फिर शुरु होगी हाईकोर्ट में सुनवाई

00 कोरोना नियमों का करना होगा पालन, कोर्ट प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
बिलासपुर। एक महीने के ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद सोमवार से छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में फिर से कामकाज शुरू होने जा रहा है। इस बार माहौल थोड़ा अलग रहेगा, क्योंकि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोर्ट प्रशासन ने सतर्कता बरतने की एडवाइजरी जारी की है। हाईकोर्ट के प्रभारी रजिस्ट्रार जनरल खिलावन राम रिगरी ने सभी वकीलों, पक्षकारों, कोर्ट स्टाफ और अन्य आने-जाने वालों के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।
जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि कोर्ट परिसर में मास्क, स्कार्फ या रूमाल से मुंह ढक कर ही आएं, सैनिटाइजर का नियमित उपयोग करें, कोर्ट परिसर में भीड़ न लगाएं तथा अनावश्यक जमावड़े से बचें। क्योंकि हाईकोर्ट में सोमवार से नियमित बेंचों की सुनवाई फिर शुरू हो रही है। इससे कोर्ट परिसर में वकीलों, मुवक्किलों और सरकारी अधिकारियों की आवाजाही बढऩे वाली है। इसलिए पहले से ही सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *