कांग्रेस नेता गीदम जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पर हमला, आदिवासी समाज ने एनएच 63 पर लगाया जाम

दंतेवाड़ा। जिले के कांग्रेस नेता और गीदम जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम हपका पर धारदार हथियार से हमला कर कुछ लोगों ने उनके घर में घुसकर भी तोडफ़ोड़ की घटना को अंजाम देने की रिपोर्ट सर्व आदिवासी समाज ने गीदम थाने में दर्ज करवाई है। इसे लेकर आदिवासी समाज ने एनएच -63 पर करीब 4 घंटे जाम लगाकर प्रर्दशन किया। सर्व आदिवासी समाज के नेतृत्व में सोमवार शाम करीब 7 बजे से जगदलपुर-बीजापुर एनएच -63 पूरी तरह बंद कर दिया गया। इसके चलते जगदलपुर और रायपुर की ओर जाने वाली यात्री बसें, ट्रक समेत अन्य वाहनों की कतार लग गई। पुलिस-प्रशासन के समझाने पर रात करीब 11 बजे जाम खोला गया। साथ ही चेतावनी दी गई कि सुबह से फिर जाम लगाएंगे और नगर बंद रखेंगे।
जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम हपका ने बताया कि कुछ दिन पहले मेरे साथियों के साथ कुछ युवकों का विवाद हुआ था, मैं वहां पहुंचा था। 11 अगस्त की शाम एक युवक मेरे घर आया और चाकू दिखाया। उसने मुझे कहा कि आपके साथ मेरा कुछ नहीं है। फिर उसी दिन रात 10 बजे मुझे किसी माध्यम से बस स्टैंड बुलाया गया। जब मैं गीदम के बस स्टैंड पहुंचा तो वहां खड़े कुछ युवकों ने मुझ पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, मैं किसी तरह से जान बचाकर वहां से भाग निकला। मेरे साथ मेरे दो साथी और थे। उन पर भी हमला किया गया, आज मेरे घर में घुस गए, घर में गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ की गई है। हपका ने कहा कि उन्हें जातिगत गालियां दी गई है, इस मामले को लेकर अब आदिवासी समाज के लोग इक_ा हुए हैं। पुलिस आरोपियों को पकड़ नहीं पा रही है।
सर्व आदिवासी समाज के गीदम ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र वेट्टी ने कहा कि जिसने हमला किया है वो तड़ीपार व्यक्ति है, उसने मनीराम पर हमला किया। अपने साथियों से भी हमला करवाया। उनकी व्यक्तिगत दुश्मनी जो भी हो, लेकिन उन्होंने समाज को गालियां दी हैं, यह हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। पुलिस से मांग है की कार्रवाई करे। हमारी मांग है कि जब तक आरोपी को पुलिस नहीं पकड़ लेती। वह व्यक्ति हमारे पास आकर समाज से माफी नहीं मांग लेता, तब तक सड़क पर बैठे रहेंगे। पुलिस प्रशासन हमें जवाब दे किआखिर तड़ीपार व्यक्ति नगर में घूम रहा है तो उस पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई। दंतेवाड़ा के डीएसपी नसरउल्ला सिद्दीकी ने बताया कि यह दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला है। उनकी तरफ से एफआईआर दर्ज कर ली गई है, पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है।