3 परिवारों से मारपीट कर गांव से भगाने वाले फरार 5 नक्सल गिरफ्तार

कांकेर। थाना कोरर क्षेत्र अंर्तगत ग्राम बुधियारमारी और भैंसगांव में 2015 में 3 परिवारों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी और उन्हें गांव से भगाने के मामले में फरार 5 नक्सल आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें कार्तिक उसेंड, संतूराम हुपेंडी, चंदन सलाम, सोमारू उर्फ कोलू और लक्ष्मण नुरेटी शामिल हैं। पूछताछ में उन्होंने 2015 में ग्रामीण परिवारों से मारपीट कर उन्हें इलाके से भगाने की बात कबूल की है। हार्डकोर नक्सली राजे कांगे, प्रभाकर की गिरफ्तारी और कई आत्मसमर्पित नक्सलियों से पुख्ता जानकारी इक_ा करने बाद उक्त पांचों आरोपियों को रविवार को कोरर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
उक्त 5 आरोपियों को हिरासत में लेने के विरोध में रविवार को 3 गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने थाना पहुंचकर इसका विरोध जताते हुए उनको बेकसूर बताते हुए उन्हें आम ग्रामीण बताया और नक्सल संगठन से उनका किसी भी तरह का संबंध होने से इनकार किया, लेकिन जब पुलिस के द्वारा ग्रामीणों को असलियत की जानकारी दी गई और गिरफ्तार आरोपियों ने अपना अपराध कबूल करने की जानकारी मिली तो विरोध करने पंहुचे ग्रामीण वहां से वापस लौट गये। कोरर पुलिस ने कार्यवाही उपरांत आज सोमवार को गिरफ्तार 5 नक्सल आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर उन्हें जेल दाखिल कर दिया है।
कांकेर एडीओपी मोहशीन खान ने बताया कि थाना कोरर के एक प्रकरण में फरार 3 नक्सली कार्तिक उसेण्डी पिता बाल सिंग उसेण्डी, संतुराम हुपेण्डी पिता फुलसिंग हुपेण्डी, चंदन सलाम पिता मंगतूराम सलाम सभी निवासी बुधियारमारी टोण्डामर का एवं थाना कोरर के ही अन्य प्रकरण में फरार 2 नक्सली सोमारू उर्फ कोलू पिता स्व फगनू राम कावड़े व लक्ष्मण नुरेटी पिता स्व प्रताप नुरेटी दोनो निवासी भैंसगांव थाना कोरर जिला कांकेर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो वर्ष 2015 में ग्राम भैंसगांव व टोण्डामरका थाना कोरर से तीन ग्रामीण परिवारों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर गांव से बाहर निकालना स्वीकार किये। तभी से ये सभी नामजद नक्सली आरोपी फरार चल रहे थे। जिनके बारे में गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली राजे कांगे एवं प्रभाकर की एवं कई नक्सलियों के आत्मसर्पण के पश्चात पुख्ता सूचना मिलने पर गिरफ्तार किया गया। थाना कोरर में पंजीबध्द अगल-अलग 2 प्रकरणों में उपरोक्त नक्सली आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हे जेल में निरूध किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *