बलौदाबाजार अग्निकांड में 14 आरोपियों को मिली जमानत

बिलासपुर। छत्तीसगढ उच्च न्यायालय ने बुधवार को बलौदाबाजार अग्निकांड मामले की सुनवाई करते हुए 14 आरोपियों की जमानत स्वीकार कर ली। उच्च न्यायालय ने कल 43 मामलों की सुनवाई की। उच्च न्यायालय के बुधवार को आये इस आदेश के बाद माना जा रहा है कि भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव के जमानत का रास्ता साफ हो गया ।
उल्लेखनीय है कि, 10 जून 2024 को कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर हिंसा, आगजनी और तोडफ़ोड़ की घटना हुई थी। पुलिस ने इस हिंसा के मामले में कुल 187 लोगों को गिरफ्तार किया है। हाईकोर्ट ने 43 मामलों की सुनवाई करते हुए 14 लोगों की जमानत याचिका मंजूर कर ली है।
जिन आरोपियों को जमानत मिली है उनमें मोहन बंजारे, नरेंद्र डहरिया, दिनेश चतुर्वेदी, हेमंत बंजारे, रेखराम सोनवानी, बृजेश कुमार, जितेंद्र बंजारे, अक्षय पोर्ते, शैलेंद्र बंजारे, विजय कुमार, हेमंत सारंग, संजय सिंह, हेमंत सिंह तथा दिनेश कुमार शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि बलौदाबाजार में हुई आगजनी और हिंसा ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया था। यह पूरे देश की पहली ऐसी घटना है जिसमें उपद्रवियों के द्वारा कलेक्टर और एस पी कार्यालय को जला दिया गया था। हिंसा में उपद्रवियों ने 12.5 करोड़ की शासकीय एवं निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था। गिरौदपुरी धाम स्थित महकोनी ग्राम के अमरगुफा की घटना के बाद उपजे विवाद के बाद उग्र भीड़ ने 10 जून को बलौदाबाजार शहर और जिला संयुक्त कार्यालय में तोडफ़ोड़ और आगजनी की थी। जिला प्रशासन के मुख्य कार्यालय- एसपी और कलेक्टर के कार्यालय तक को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया था। इस आगजनी में दो दमकल की गाडिय़ा सहित 200 से अधिक वाहन को आग के हवाले कर दिया गया था। वहीं 25 से ज्यादा पुलिस कर्मी घायल हुए थे। इस घटना में 12.53 करोड़ रुपये की संपत्ति के नुकसान का आंकलन किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *