मेगा स्वास्थ्य शिविर कल, 500 लोगों को मिलेगा नि:शुल्क चश्मा
रायपुर। ऑक्सफोर्ड डायग्नोस्टिक्स द्वारा रविवार को कर्षण चैंबर देवेन्द्र नगर में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री अरुण साव और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल करेंगे। शिविर में आँखों की जांच कराने आने वाले 500 लोगों को नि:शुल्क चश्मा का वितरण किया जाएगा इसके साथ ही अन्य लैब और रेडियोलॉजी टेस्ट पर 50 प्रतिशत का छूट भी प्रदान किया जाएगा।
ऑक्सफोर्ड डायग्नोस्टिक्स के सीईओ मनोज कुमार साहा ने बताया कि मेगा स्वास्थ्य शिविर में रक्तदान, हृदय रोग, कैंसर के साथ ही बच्चों के भी डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे। इसके अलावा रक्त शर्करा, कोलेस्ट्रॉल और संपूर्ण रक्त गणना (सी.बी.सी) का फ्री में जांच किया जाएगा साथ ही आँखों का नि:शुल्क जांच किया जाएगा और जरुरतमंद 500 लोगों को शिविर स्थल पर ही चश्मों का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। इस मेगा स्वास्थ्य शिविर में शहर के 12 डॉक्टर अपनी सेवाएं नि:शुल्क प्रदान करेंगे और यहां पहुंचने वाले लोगों को फ्री में परामर्श भी देंगे। शिविर सुबह 10 बजे से शाम को 5.30 बजे तक चलेगा।