समता और चौबे कॉलोनी के निवासियों के साथ धरने पर बैठे उपाध्याय

रायपुर। समता कॉलोनी और चौबे कॉलोनी के निवासी नाली निर्माण की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए है, उनके समर्थन में सोमवार को कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय भी सड़क पर धरने में बैठ गए।
निवासियों का कहना था कि इलाके में जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बारिश के दिनों में पानी सड़कों पर भर जाता है, जिससे आवागमन में दिक्कतें होती हैं। विकास उपाध्याय ने भी प्रदर्शनकारी लोगों का समर्थन करते हुए प्रशासन से तत्काल नाली निर्माण की मांग की। उन्होंने कहा कि इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।