सीएम विष्णु के सुशासन में एक कॉल पर हो रहा समस्या का निराकरण
00 रायपुरा के बिजली खंभे से निकली चिंगरी, कॉल सेंटर में बजी घंटी और घंटेभर में हुआ मरम्मत
रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में एक फोन कॉल पर समस्याओं का त्वरित निराकरण हो रहा है। जिला प्रशासन द्वारा शुरू किए गए जनसमस्या निवारण कॉल सेंटर में रायपुरा के सांई मंदिर के पास बिजली खंबे से चिंगारी निकल रही थी, तभी नागरिकों ने कोई अनहोनी न हो, इसके पूर्व कॉल सेंटर में फोन घुमाया। इसके बाद तुरंत शिकायत दर्ज की गई और बिजली विभाग के अधिकारियों को तुरंत जानकारी दी गई। इसके तत्पश्चात बिजली विभाग के कर्मचारी मौके के लिए रवाना हुए और तुरंत बिजली खंभे में मरम्मत का कार्य प्रारंभ किया गया।
रहवासी कॉलोनी में अचानक बिजली खंभे से चिंगारी निकलने लगी। तभी कॉलोनी के नागरिकों ने जनसमस्या निवारण कॉल सेंटर में फोन किया। खंबे में लगे हुए स्ट्रीट लाइट फीटिंग में माइनर स्पार्किंग हो रही थी, जिसे कर्मचारियों ने सुधार किया। बिजली अमला ने कुछ देर में ही समस्या का निराकरण कर दिया। इस त्वरित कार्य की नागरिकों ने सराहाना की और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया।