रायपुर। पहली बार ट्रैफिक जागरूकता कार्यक्रम में साइन लैंग्वेज का उपयोग करते हुए दिव्यांग बच्चों को ट्रैफिक रूल्स के बारे में बताया गया। यह कार्यक्रम अर्पण दिव्यांग स्कूल बजाज कॉलोनी में सुरक्षित भव: फाउंडेशन ने यातायात विभाग के सहयोग से आयोजित किया। जिसमें ट्रैफिक एक्सपर्ट ने कहा, सड़क मार्ग का इस्तेमाल सभी करते हैं, चाहे वे दिव्यांग ही क्यों ना हों। सभी को सड़क नियमों का ज्ञान होना चाहिए। एक्सपर्ट ने इस दौरान ऐसे स्पेशल बच्चों को, जो ठीक से सुन नहीं सकते हैं, उन्हें सड़क मार्ग का इस्तेमाल करते वक्त सावधानियों के प्रति जागरूक किया। इस कार्यक्रम में यातायात विभाग से ट्रैफिक एक्सपर्ट टी. के. भोई व सहदेव वर्मा ने साइन लैंग्वेज की टीचर सीमा छाबड़ा की मदद से दिव्यांग बच्चों को सड़क चिन्हों के बारे में जानकारी दी।