रायपुर। गुढिय़ारी थाना क्षेत्र के बसंत विहार कॉलोनी में शोक कार्यक्रम में जाना लता पटकस्कर को महंगा पड़ गया और उसके सूने मकान में चोरों ने धावा बोलकर सोने-चांदी के जेवर, 75 हजार रुपये नगद के साथ घर के सामने खड़ी कार को भी ले भागे।
बताया जाता हैं कि लता पटस्कर का पूरा परिवार एक शोक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर से बाहर गया हुआ था। इस मौके का फायदा उठाते हुए चोरों ने लता पटस्कर के सूने को निशाना बनाते हुए घर में रखे तिजोरी से कीमती जेवर और 75 हजार रुपये नगद राशि चुरा ले गए। चोरों ने चोरी के बाद घर के बाहर खड़ी कार को भी चुरा लिया, जिससे परिवार की परेशानी और बढ़ गई है। लता पटस्कर ने इसकी जानकारी शोक कार्यक्रम में लौटने के बाद गुढिय़ारी थाना पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल का मुआयना किया और फोरेंसिक टीम की मदद से चोरों की तलाश में जुट गई है।
सोने-चांदी के जेवर के साथ घर के सामने खड़ी कार भी ले गए चोर
Leave a comment
Leave a comment